
लौंग का प्रयोग अक्सर लोग मसाले के तौर पर करते हैं.लेकिन पूजा में भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है. वास्तु की नजर में लौंग सुख समृद्धि और धन प्राप्त करने का साधन भी बन सकती है. लौंग आपके जीवन से आर्थिक परेशानियों को दूर करके घर की सुख शांति लाने में काफी कारगर है. आइए जानते हैं लौंग के इन चमत्कारी उपायों के बारे में-
सफलता के लिए
आगर आप अच्छे से मेहनत कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपको सफलता नहीं मिल रही है इसके लिए ये छोटी सी लौंग आपके लिए बहुत चमत्कारी साबित हो सकती है. इसके लिए दाएं सूंड के गणपति को घर लाकर विधि पूर्वक उनकी पूजा करें. गणेश जी को लौंग के साथ पान, सुपारी चढ़ाएं.
धन लाभ के लिए
अगर आपको धन लाभ नहीं हो रहा या फिर अत्यधिक मेहनत करने पर भी उस अनुसार पैसे नहीं मिल रहे तो शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस दीपक में एक लौंग डाल दें, धन लाभ होगा.
दुश्मनों से जीत पाने के लिए
दुश्मनों पर विजय प्राप्ति के लिए हनुमान जी सबसे अच्छे मित्र साबित हो सकते हैं. शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करें और बजरंग बाण का पाठ करें. इसके अलावा थोड़ा सा एक कच्चे दीए में थोड़ा सा कपूर और पांच लौंग लेकर जलाएं और इसे भगवान के सामने रख दें.
नौकरी पाने के लिए
नौकरी की तलाश करने वालों के लिए लौंग सबसे चमत्कारी उपाय है. इसके लिए एक नींबू पर चारों ओर फूल वाली लौंग लगा दें और ऊं हनुमते नमः का 21 बार जाप करें. बाद में नींबू को जल में प्रवाहित कर दें. इन सभी बातों में सबसे ध्यान रखने वाली चीज ये है कि ये सभी लौंग फूल वाली होनी चाहिए.