scorecardresearch

Tulsi Plant Vastu Tips: अगर आप घर में रखते हैं तुलसी का पौधा तो इन बातों का रखें खास ख्याल

Tulsi Plant Vastu Tips: अगर काफी देखरेख के बाद भी तुलसी का पौधा मुरझा जाए तो ये भविष्य में आने वाली परेशानी का संकेत होता है. ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे को बुध ग्रह से संबंधित बताया गया है.

अगर आप घर में रखते हैं तुलसी का पौधा तो इन बातों का रखें खास ख्याल अगर आप घर में रखते हैं तुलसी का पौधा तो इन बातों का रखें खास ख्याल
हाइलाइट्स
  • छत पर न रखें तुलसी का पौधा

  • पितृ दोष का भी हो सकता है प्रकोप

तुलसी का पौधा हमारे घर में पवित्रता के साथ पॉजिटिविटी का भी संचार करता है. सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी की पूजा के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. तुलसी का पौधा कई तरह के रोगों का भी नाश करता है. लेकिन कई लोग शायद ये नहीं जानते की तुलसी का पौधा भविष्य में आने वाली विपदा के बारे में भी बताता है.

तुलसी का अचानक सूख जाना
कई बार ऐसा होता है कि तुलसी का पौधा काफी देखरेख करने के बाद भी सूख जाता है. वैसे कई बार पानी ना देने और ठंड की वजह से तुलसी का पौधा मुरझा जाता है. लेकिन अगर काफी देखरेख के बाद भी तुलसी का पौधा मुरझा जाए तो ये भविष्य में आने वाली परेशानी का संकेत होता है. ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे को बुध ग्रह से संबंधित बताया गया है. अगर किसी पर बुध ग्रह का बुरा प्रभाव होता है तो तुलसी का पौधा सूखने लगता है.

पितृ दोष का भी हो सकता है प्रकोप
कई बार पितृ दोष को कारण भी तुलसी का पौधा सूख जाता है. इतना ही नहीं घर में पितृ दोष के कारण परिवार के सदस्यों में मनमुटाव रहने लगता है, साथ ही घर में लड़ाई ज्यादा होने लगती है. अगर तुलसी का पौधा बार-बार सूखने लगे तो घर में पितृ दोष का प्रकोप हो सकता है.

छत पर न रखें तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे को कभी भी छत पर नहीं रखना चाहिए. तुलसी के पौधे को छत पर रखने से बुध ग्रह की स्थिति कमजोर हो जाती है. इस कारण से तुलसी के पौधे को कभी भी छत पर नहीं रखना चाहिए. ये बात जान लें कि बुध को व्यापार और धन का ग्रह माना जाता है.

कहीं झड़ तो नहीं रहा तुलसी का पौधा
अगर आपने अपने नए घर में तुलसी का पौधा लगाया है और वो कुछ दिनों में ही सूख कर झड़ने लगे तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से तुलसी के पत्तों का झड़ना भी पितृ दोष का प्रकोप माना जाता है.