scorecardresearch

Leo weekly horoscope: इस हफ्ते सिंह राशि वालों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है, जीवन में किसी नए व्यक्ति के आने का योग है, साथ ही रुका धन वापिस मिल सकता है

जानें सिंह राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह कैसा रहने वाला है. जानें कि क्या-क्या सावधानी रखने की जरूरत है ताकि फल अच्छा मिले.

हाइलाइट्स
  • जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें

  • वाणी पर नियंत्रण रखें

यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. धन, करियर, और पारिवारिक मामलों में प्रगति के योग दिखाई दे रहे हैं. इस हफ्ते कोई भी काम को करते समय समझदारी रखें और जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें, साथ ही वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. वरना भारी नुकसान हो सकता है.

 नौकरी और बिजनेस
अगर आप नौकरी पेशा हैं तो यह हफ्ता आपको आपके मेहनत का फल देने वाला होगा. वहीं अगर आप बिजनेस करते हैं तो, आपके लिए साकारात्मक बदलाव है. इस हफ्ते आपके सारे काम बनेंगे, पुराना पैसा वापिस मिल सकता है. विशेष रूप अगर आप मीडिया, हॉस्पिटैलिटी, होटल, फोटोग्राफी जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, तो यह सप्ताह आपकी ग्रोथ के लिए अच्छा है. लोग आपकी मेहनत को समझेंगे और मौके भी देंगे. इस हफ्ते आपको आपके फिल्ड में अचानक कोई अच्छी ऑपर्च्युनिटी मिल सकती है, या कोई पुराना रुका हुआ प्रोजेक्ट फिर से आपको मिल सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि नए समझौते या पार्टनरशिप में जल्दबाजी न करें, सोच-समझ कर कदम उठाना लाभदायक रहेगा.  

लव लाइफ और फैमिली
व्यक्तिगत रूप से रिश्तों में संतुलन बनाए रखना होगा. विवाहित लोग अपने जीवनसाथी या परिवार से किसी बात को लेकर मतभेद महसूस कर सकते हैं. इससे बचने के लिए खुलकर बातचीत करना बेहतर रहेगा.
यह हफ्ता कुंवारी लड़कियों के लिए संभावनाओं से भरा है. किसी परिचित या रिश्तेदार के जरिए कोई नया व्यक्ति जीवन में आ सकता है. लेकिन कोई भी रिश्ता शुरू करने से पहले व्यक्ति का व्यवहार समझ लें वरना आगे चल कर दिक्कत पैदा हो सकती है.

आर्थिक स्थिति  
इस हफ्ते कोई बड़ा लाभ मिलने के योग हैं, लेकिन अचानक या बिना सोचे-समझे खर्च भी हो सकते हैं. खासकर घरेलू सामान, मरम्मत, बच्चों की पढ़ाई-शिक्षा, या परिवार से जुड़ी जरूरतों में खर्च बढ़ सकता है.
निवेश या बड़ी खरीदारी से पहले अच्छे से सोचें. लाभ के संकेत हैं, लेकिन साथ में जोखिम का भी खतरा है. 

करियर
छात्र और नौकरी की परीक्षा की तैयारी करने वाले लोग इस सप्ताह थोड़ा ध्यान रखें. पढ़ाई से मन भटक सकता है. इसलिए संयम और मेहनत बनाए रखेंगे, इस सप्ताह के बाद उन्हें अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. अगर कोई नया विषय या कोर्स शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह समय इसके लिए अनुकूल हो सकता है.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन काम के दबाव से भाग-दौड़ बढ़ सकती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ने की आशंका है. इस कारण आपको थकान या बेचैनी महसूस हो सकती है. अपना लाइफ-स्टाइल और नींद-खानपान नियमित रखें. 
आंखों या रीढ़ की हल्की परेशानी हो सकती है, खासकर लंबे समय तक स्क्रीन देखने या ज्यादा काम करने पर. टाइम-टाइम पर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए ब्रेक लें, और पानी खूब पीएं.

उपाय

  • इस हफ्ते सोच-समझकर फैसले लें. चाहे काम हो या नए रिश्ते की शुरूआत.
  • घर-परिवार के साथ व्यवहार अच्छा रखें, गलतफहमी से बचने के लिए खुलकर बात करें.
  • धन या निवेश से जुड़ी योजनाओं में जल्दबाजी न करें, कही भी निवेश करने से पहले अच्छे से सोच लीजिए.
  • पढ़ाई या काम में मन लगा कर रखें. शुरुआत धीमी हो सकती है, लेकिन रिजल्ट अच्छा मिलेगा.

ये भी पढ़ें