Mangal Gochar
Mangal Gochar ज्योतिष की दुनिया में एक महत्वपूर्ण हलचल होने जा रही है, क्योंकि ग्रहों के सेनापति मंगल शुभ ही शुभ करने वाले हैं. मंगल 7 दिसंबर यानी रविवार रात 8 बजकर 27 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु में मंगल, उच्च के होते हैं. लिहाजा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. साहस, पराक्रम, भाग्य और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों को बल मिलेगा. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो मंगल और सूर्य की धनु राशि में युति से आदित्य मंगल राजयोग बन रहा है. साथ ही गुरु की शुभ दृष्टि भी धनु राशि में रहेगी और सभी ग्रहों के साथ गुरु का समसप्तक योग भी बन रहा है. मंगल के राशि परिवर्तन का आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा. किस उपाय से आप करियर में तरक्की, व्यापार में लाभ कमा सकते हैं. किन जातकों को इसका लाभ मिलेगा. चलिए जानते हैं.
मेष राशि-
मंगल के धनु राशि में प्रवेश से मेष राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. जातकों को विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. नए प्रोजेक्ट में तेजी आएगी. अगर कोई काम रुका हुआ है तो वो पूरा होगा. जातकों को खर्च पर कंट्रोल रखना होगा. हालांकि करियर में लाभ हो सकता है. संबंधों में सुधार होगा.
वृषभ राशि-
जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. खासतौर पर निवेश को लेकर सतर्क रहना है. कोर्ट-कचहरी को लेकर समय ठीक नहीं है. ससुराल पक्ष से लड़ाई नहीं करनी है. शत्रु पक्ष हावी रह सकती है. करियर में गुस्से में कोई गलत फैसला नहीं लेना है. जातकों को अपने व्यवहार में संयम रखना है. कर्ज से मुक्ति नहीं मिलेगी. पारिवारिक जीवन में खटास आ सकती है.
मिथुन राशि-
मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा समय है. व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन पति-पत्नी के तनाव बढ़ सकता है. नौकरी में प्रमोशन के चांस हैं. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कर्ज भी वापस मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
कर्क राशि-
इस राशि के जातकों की पुरानी दिक्कतें खत्म हो जाएगी. नौकरी में लाभ होगा. प्रमोशन हो सकता है. शत्रु का खात्मा हो जाएगा. संबंधों में मधुरता आएगी. मेहनत का फल मिलेगा. जातकों में एनर्जी बनी रहेगी.
सिंह राशि-
इस राशि के जातकों के लिए ये समय काफी शुभ है. सरकार और राजनेताओं से लाभ हो सकता है. नौकरी में लाभ हो सकता है. प्रमोशन हो सकता है. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. जोखिम से बचने की जरूरत है.
कन्या राशि-
इस राशि के जातकों के लिए पारिवारिक रिश्ते खराब रहेंगे. घरेलू तनाव रहेगा. रियल एस्टेट में लाभ हो सकता है. काम का बोझ बढ़ेगा. खर्च बढ़ सकता है.
तुला राशि-
इस राशि के जातकों को नौकरी-कारोबार में लाभ होगा. नए रिश्ते बनेंगे. मार्केटिंग, मीडिया से जुड़े जातकों के लिए फायदेमंद होगा. शेयर मार्केट से भी लाभ हो सकता है. पर्सनल रिश्तों में अलगाव की स्थिति हो सकती है. नए संपर्क बनेंगे.
वृश्चिक राशि-
इस राशि के जातकों को वाणी पर संयम रखना होगा. वाणी से काम बिगड़ सकते हैं. जातकों के पास पैसों की कमी नहीं आएगी. पारिवारिक स्थिति बेहतर होगी. माता-पिता से लगाव रहेगा. प्रेम-प्रसंग में वाणी से स्थिति बिगड़ सकती है.
धनु राशि-
इस राशि की सेहत अच्छी होगी. इस राशि के जातक घर-गाड़ी-बंगला ले सकते हैं. एनर्जी से भरपूर रहेंगे. बड़े फैसले ले सकते हैं. इस राशि के लिए ये बदलाव का समय है. करियर में प्रमोशन मिल सकता है. पति-पत्नी में मतभेद रह सकता है.
मकर राशि-
इस राशि के जातकों का विदेश यात्रा हो सकता है. नौकरी और कारोबार में खटपट रह सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. संबंधों में सुधार होगा. पारिवारिक जीवन में अलगाव हो सकता है.
कुंभ राशि-
इस राशि के जातकों के लिए नए आय का साधन मिलेगा. टीम वर्क में सफलता मिलेगी. नौकरी और कारोबार में स्थिति बेहतर होगी. बिजनेस प्लान सफल होंगे. रिश्तों में मधुरता आएगी. पैतृक विवाद हल हो सकता है.
मीन राशि-
इस राशि के जातकों को उच्च अधिकारियों से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. नौकरी में बड़ा प्रमोशन मिल सकता है. पैतृक लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें: