scorecardresearch

25 में जो छूटा.. क्या 26 में होगा पूरा? सूर्यदेव से कैसे मिलेगी सक्सेस

साल 2026 सूर्य का साल है. इस साल का मूलांक 1 है. इस साल सूर्यदेव से किसको सफलता मिलेगी. साल 2025 में जो छूट गया था, वो साल 2026 में पूरा होगा. सूर्य के साल में नई मौके मिलेंगे. जीवन में ऊर्जा आएगी. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

New Year 2026 Rashifal New Year 2026 Rashifal

नए साल को लेकर देश-दुनिया में रौनक है. नए सपने, नए रेज़ोल्यूशन, नए प्रॉमिस, इन सब के बीच ये जानना ज़रुरी है कि आपकी ज़िंदगी में क्या नया हो रहा है? ऐसा क्या होने वाला है जो 2025 में नहीं हुआ? यानी 2025 जो मंगल का साल और 2026 जो सूर्य का साल है, दोनों में कितना अंतर है? ऐसा क्या छूट गया 2025 में, जो हमें 2026 में मिल सकता है. देश दुनिया, सियासत, शिक्षा पैसा और आपकी कुंडली, आपका अंक, क्या इशारा कर रहे हैं.

साल 2026 कैसा है सूर्य का साल?
साल 2025 मंगल का साल था, क्योंकि उसका मूलांक 9 रहा. जबकि साल 2026 सूर्य का साल है, क्योंकि इसका मूलांक 1 होता है. इस साल सूर्य का आशीर्वाद मिलेगा. साल 2026 में किस मूलांक वालों का भाग्य कैसे चमकेगा? चलिए बताते हैं.

मेष राशि-
इस राशि के जातकों को पारिवारिक सुख मिलेगा. साल 2025 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में तनाव बना रहा. लेकिन इस साल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सुधार होगा. संतान की तरक्की होगी. नया साल घर, वाहन और जमीन के दृष्टिकोण से बेहतर होगा. दांपत्य जीवन में बेहतर होगा. प्रेम संबंध अच्छा होगा. विदेश यात्रा कर सकते हैं.

वृषभ राशि-
इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. हालांकि जातकों को वाणी पर कंट्रोल रखन होगा.

मिथुन राशि-
इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक पक्ष बेहतर होगा. साझेदारी वाले कामों में फायदा होगा. सरकारी नौकरी मिल सकती है. सरकारी कामकाज से फायदा होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

कर्क राशि-
इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक लिहाज से ज्यादा बेहतर नहीं होगा. घर और गाड़ी का लाभ हो सकता है. साल 2026 में संतान पक्ष से लाभ होगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगा. जातकों की सेहत अच्छी रहेगी. जातकों की घरेलू सुखों में कमी रह सकती है. वैवाहिक जीवन पिछले साल की तुलना में बेहतर होगा.

सिंह राशि-
सिंह राशि वालों के लिए साल 2025 मानसिक दृष्टिकोण से बेहतर था. लेकिन आर्थिक पक्ष ठीक नहीं था. नए साल में मनोबल में सुधार होगा. विचारों में सकारात्मकता आएगी. सुख के साधन बढ़ेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. हालांकि जीवन साथी को लेकर तनाव हो सकता है.

कन्या राशि-
इस राशि के जातकों के लिए संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. वैवाहिक जीवन बेहतर होगा. किसी भी काम में भाग्य का साथ मिलेगा. वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. सेहत के लिए योग और व्यायाम के साथ मेडिटेशन करना ठीक रहेगा.

तुला राशि-
साल 2025 दांपत्य जीवन और आपसी साझेदारी के लिए खराब था. लेकिन साल 2026 में जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंद रहेंगे. परिवार में सुख-शांति आएगी. आय के नए साधन बनेंगे. मानसिक तनाव दूर होगा.

वृश्चिक राशि-
जातकों का आर्थिक विकास होगा. संबंधों में मधुरता आएगी. मनोबल बढ़ेगा. वकालत, पत्रकारिता, टीचिंग में काम करने वाले जातकों के लिए अच्छा समय है. दांपत्य जीवन बेहतर होगा. सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.

धनु राशि-
साल 2025 बुरे साल के तौर पर साबित हुआ है. साल 2026 में जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी और कारोबार में तरक्की मिलेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. संतान की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. भोग-विलासिता में बढ़ोतरी होगी. प्रेम संबंध बेहतर होगा. क्रोध पर कंट्रोल रखना होगा.

मकर राशि-
साल 2025 आर्थिक पक्ष मजबूत था. लेकिन घरेलू सुख में अवरोध की स्थिति थी. लेकिन साल 2026 प्रगति के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. धन लाभ होगा. पुरुषार्थ में बढ़ोतरी होगी. पेट और पैर की समस्या के कारण तनाव हो सकता है. खर्च में बढ़ोतरी होगी. परिवार में दिक्कत आ सकती है.

कुंभ राशि-
इस राशि वालों के लिए साल 2026 सकारात्मक होगा. सूर्य के प्रभाव से दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी में तरक्की हो सकती है. संतान पक्ष से फायदा होगा.

मीन राशि-
इस राशि वालों की पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी होगी. पुरुषार्थ, संतान के दृष्टिकोण से बेहतर होगा. नौकरी के दृष्टिकोण से बेहतर होगा. हालांकि मेहनत का थोड़ा कम फल मिलेगा.

ये भी पढ़ें: