
शनिदेव अभी तक कुंभ राशि में विद्यमान थे. अब वो 29 जून को वक्री हो चुके हैं. शनि की ये स्थिति 15 नवम्बर तक बनी रहेगी. शनि की ये चाल बहुत महत्वपूर्ण है. इससे साढ़ेसाती, ढैया और गोचर की स्थिति बदल जायेगी. इस परिवर्तन से लगभग आठ राशियां प्रभावित हो जाएंगी. चलिए जानते हैं कि सभी 12 राशियों पर शनि की उल्टी चाल का क्या प्रभाव पड़ेगा.
मकर कुम्भ और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. धनु राशि पर फिर से साढ़ेसाती जैसी स्थिति बन जायेगी. कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैया चल रही है. फिर से मिथुन और तुला राशि पर ढैया जैसी स्थिति बन जाएगी. कुल मिलाकर आठ राशियां इससे प्रभावित हो जाएंगी.
शनि की उल्टी चाल का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
मेष - करियर में बदलाव की स्थिति बनेगी धन की स्थिति लगातार बेहतर होती जायेगी. शनिवार की शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.
वृषभ - पिता के लिये स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है. करियर में थोड़ी समस्या के साथ स्थान परिवर्तन हो सकता है. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.
मिथुन - करियर में बाधा आ सकती है. परिवार और कारोबार में व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं. शनिवार को खाने पीने की वस्तुओं का दान करें.
कर्क - विवाह के योग प्रबल होते जाएंगे. रोजगार में परिवर्तन के साथ लाभ होगा. शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.
सिंह - स्वास्थ्य में सुधार होता जायेगा. तमाम रुके हुए काम पूरे होंगे. एक लोहे का छल्ला धारण कर लें.
कन्या - संतान पक्ष और परिवार की चिंता बढ़ सकती है. करियर में स्थान परिवर्तन के योग बन जाएंगे. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.
तुला - स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लापरवाही से बचें. आकस्मिक स्थान परिवर्तन हो सकता है. शनिवार को खाने पीने की वस्तुओं का दान करें.
वृश्चिक - कार्यों में बाधा तो आएगी पर धन लाभ भी होगा. प्रयास करने पर रुके हुए काम बनते जाएंगे.पीपल के नीचे शनिवार को दीपक जलाएं.
धनु - करियर में व्यस्तता बढ़ेगी, जोखिम न लें. इस समय स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.
मकर - करियर में कुछ परिवर्तन होगा धन लाभ होगा. जल्दबाज़ी में बड़े निर्णय लेने से बचाव करें. एक लोहे का छल्ला अवश्य धारण कर लें.
कुंभ- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यर्थ का तनाव मत पालें. करियर में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. शनिवार को खाने पीने की वस्तु का दान करें.
मीन - धन लाभ के उत्तम योग बन जाएंगे. करियर में लाभकारी बदलाव की स्थिति बन जाएगी. शनिवार की शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.