scorecardresearch

Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य के राशि परिवर्तन से आप पर क्या होगा असर, यहां समझें पूरा मामला

ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव का मिथुन राशि में प्रवेश देश में अशांति पैदा कर सकता है. इस दौरान व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं और महंगाई भी बढ़ सकती है.

Surya Rashi Parivartan Surya Rashi Parivartan

एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. आज यानि 15 जून को ग्रहों के राजा सूर्य देव वृषभ राशि छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. जहां वे अब करीब एक महीना यानि 16 जुलाई तक रहेंगे. यह राशि सूर्य देव की अनुकूल राशि मानी जाती है. ये परिवर्तन देश-दुनिया और अलग-अलग राशियों पर अगले एक माह तक असर डालेगा. आगे पढ़ें सूर्य के राशि परिवर्तन का देश-दुनिया और राशियों पर कैसा असर होगा.     

सूर्य देव के राशि परिवर्तन का देश दुनिया पर असर
ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव का मिथुन राशि में प्रवेश देश में अशांति पैदा कर सकता है. इस दौरान व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं और महंगाई भी बढ़ सकती है. कुल मिलाकर सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश देश-दुनिया में काफी हलचल मचा सकता है.        

सूर्य देव के राशि परिवर्तन का राशियों पर असर

मेष (Aries): सूर्य के राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे और सेहत में भी सुधार होगा. लेकिन वाणी पर संयम रखना होगा.   

वृषभ (Taurus): इस राशि के जातकों की नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. धन लाभ के सुन्दर योग हैं. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें.     

मिथुन (Gemini): इस राशि के जातकों का करियर में परिवर्तन हो सकता है. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें.   

कर्क (Cancer): सूर्य के राशि परिवर्तन से कर्क वालों के रिश्तों में समस्या हो सकती है. खान-पान का विशेष ख्याल रखें.  

सिंह (Leo): इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. किसी जगह निवेश करना लाभकारी साबित हो सकता है. 

कन्या (Virgo): सूर्य देव के राशि परिवर्तन से कन्या वालों को करियर में सफलता मिलेगी और रुके हुए सभी काम पूरे होंगे.   

तुला (Libra): इस राशि के जातकों के करियर में बड़ा बदलाव हो सकता है. आपको पेट और यूरीन की समस्या परेशान कर सकती है.    

वृश्चिक (Scorpio): सूर्य के मिथुन में प्रवेश से आपको करियर में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. 

धनु (Saggitarius): इस राशि के जातकों के जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. उच्चाधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध खराब हो सकते हैं.  

मकर (Capricorn): आपकी धन की स्थितियों में सुधार होगा. करियर तथा नौकरी में बदलाव के योग हैं.  

कुंभ (Aquarius): कुंभ वाले जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें  और अपनी सेहत का ध्यान रखें.    

मीन (Pisces): इस राशि के जातक अपने स्वास्थ्य और तनाव का ध्यान रखें. आपके स्थान परिवर्तन के योग बनते हैं.