scorecardresearch

Rahu Ketu Upay: राहु-केतु की महादशा जीवन को बना देता है कष्टकारी, जानिए इसके शुभ, अशुभ प्रभाव और विशेष उपाय

अगर कुंडली में राहु-केतु की दशा हो तो व्यक्ति के जीवन में तरह-तरह की परेशानियों शुरू हो जाती है. लोग इन समस्याओं से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में  भी इससे बचने के उपाय बताए गए हैं. चलिए जानते हैं.

Rahu Ketu Upay (File Photo) Rahu Ketu Upay (File Photo)

राहु और केतु कोई भौतिक ग्रह नहीं हैं. इनको छाया ग्रह माना जाता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु का विशेष स्थान होता है. ये सूर्य और चन्द्रमा के परिक्रमा मार्ग के कटान से उत्पन्न हुए हैं. राहु स्वतंत्र रूप से शनि का प्रभाव रखता है. जबकि स्वतंत्र रूप से केतु मंगल का प्रभाव रखता है. राहु किसी ग्रह के प्रभाव को कम कर देता है. केतु किसी ग्रह के प्रभाव को काफी बढ़ा देता है. अगर किसी जातक की कुंडली में राहु या केतु की महादशा चल रही तो बुरा प्रभाव शुरू हो जाता है. लेकिन सवाल ये कि कैसे पता करें कि राहु केतु की महादशा चल रही है और समस्याओं को दूर करने के उपाय क्या हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं सब कुछ.

राहु केतु का अशुभ प्रभाव 

राहु जीवन में आकस्मिक समस्याएं पैदा करता है. यह व्यक्ति के जीवन और आदतों को दूषित कर देता है. इसके कारण व्यक्ति मलिन और धूर्त हो जाता है. राहु अज्ञात भय, अज्ञात रोग और आत्महत्या की तरफ भी ले जाता है. केतु रोग की संभावना को काफी बढ़ा देता है. यह मूत्र विकार, किडनी के रोग और त्वचा की विचित्र समस्यायें देता है. यह कभी कभी व्यक्ति को तंत्र मंत्र के गलत रास्ते पर भी ले जाता है.

सम्बंधित ख़बरें

राहु और केतु का शुभ प्रभाव 

राहु इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के क्षेत्र में सफलता देता है. राहु अभिनय और राजनीति के क्षेत्र में भी सफलता देता है. राहु आकस्मिक रूप से ऊंचाइयां भी देता है. केतु अनुसंधान और रहस्य के क्षेत्र में सफलता देता है. यह व्यक्ति को साहसी भी बनाता है. केतु का शुभ प्रभाव व्यक्ति को आध्यात्मिक सफलता भी देता है. यह व्यक्ति को धर्म स्थान की यात्रा भी करवाता है.

राहु केतु की समस्याओं को दूर करने के उपाय 

जीवनचर्या को दुरुस्त और पवित्र बनाएं. नित्य प्रातः तुलसी के पत्ते जरूर ग्रहण करें. चन्दन के तिलक और सुगंध का प्रयोग करें. मांस मदिरा और फ़ास्ट फ़ूड का प्रयोग बंद कर दें. जहाँ तक संभव हो नियमित मंत्र जप करें. सलाह लेकर एक माणिक्य या मोती धारण करें.