scorecardresearch

Virgo Weekly Horoscope 20 Novemver to 26 November 2023: कन्या राशि के लोग इस सप्ताह अपनी सेहत का ध्यान रखें, जेब पर बोझ बढ़ सकता है, बेकार के कामों में समय बर्बाद न करें

कन्या राशि के लोग इस सप्ताह बाहर का खाना खाने से बचे वरना तबीयत खराब हो सकती हैं. परिवार की शर्मिंदगी हो ऐसे कोई कार्य न करें. दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. इस सप्ताह पढ़ाई के कारण घर से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को पूरा सप्ताह बर्तन और कपड़े धोने जैसे घरेलू कामों में बिताना पड़ेगा.

कन्या साप्ताहिक राशिफल कन्या साप्ताहिक राशिफल
हाइलाइट्स
  • दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा 

  • परिवार को शर्मिंदा करने वाला काम न करें 

  • फिजूल खर्च की वजह से पैसों की होगी कमी

बाहर का खाना खाने से तबीयत खराब हो सकती हैं
इस सप्ताह एरोबिक व्यायाम करने से इस राशि की महिलाओं के स्वास्थ्य में अनुकूल बदलाव लाने में मदद मिलेगी. साथ ही आपको बाहर का खाना खाने से बचना होगा और अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का भी ख्याल रखना होगा. आप घर पर ही तरह-तरह के स्वादिष्ट भोजन बनाकर किसी भी व्यंजन का आनंद ले सकते हैं.

फिजूल खर्च की वजह से पैसों की कमी होगी
जो लोग बिना सोचे-समझे अपना पैसा उड़ा रहे थे, उन्हें इस सप्ताह पैसों की काफी जरूरत पड़ सकती है. इस दौरान आप समझ सकते हैं कि जीवन में पैसे का क्या महत्व है.

दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा 
एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह काम करें और अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. इस सप्ताह आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी और आप अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और पार्टी करके अपनी खुशी का जश्न मनाएंगे. चंद्र राशि से सप्तम भाव में राहु मौजूद होने के कारण, लेकिन इस दौरान शराब पीना और नशे में घर आना आपके परिवार के सदस्यों को परेशान कर सकता है.

परिवार को शर्मिंदा करने वाला काम न करें 
मौज-मस्ती करके घर में अपनी छवि खराब न होने दें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिससे परिवार के बीच शर्मिंदगी हो. चंद्र राशि से छठे भाव में मौजूद शनि के कारण इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से जरूर होगी, जिससे हर कोई मिलना चाहता है. साथ ही आप सभी चुनौतियों को पार करते हुए अपने काम में सफल होंगे. 

समय बर्बाद न करें
इस संबंध में आपको सलाह दी जाती है कि किसी से मिलने जाने से पहले अच्छे से तैयार हो जाएं और इधर-उधर न घूमें. इससे आपको उन्हें बेहतर तरीके से प्रभावित करने में मदद मिलेगी. इस सप्ताह पढ़ाई के कारण घर से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को पूरा सप्ताह बर्तन और कपड़े धोने जैसे घरेलू कामों में बिताना पड़ेगा.पूरे सप्ताह अपने समय का सदुपयोग करने के लिए योजना बनाना आपके लिए उचित रहेगा.

उपाय: प्रतिदिन 41 बार "ओम नमो नारायण" का जाप करें.