
अतीत के फैसले बन सकते हैं परेशानी की वजह
इस सप्ताह आपके अतीत के कई गलत फैसले आपके लिए मानसिक अशांति और घरेलू क्लेश की वजह बन सकते हैं. ऐसे में जितना संभव हो घरवालों के साथ बैठकर हर समस्या को शांति पूर्वक सुलझाने का प्रयास करें. अन्यथा बात के बिगड़ने पर आप स्वंय को अकेला पाएंगे. सही-गलत का निर्णय करने में खुद को असमर्थ महसूस करेंगे.
बिना सोचे समझे किसी को भी पैसे न दें
बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए. अन्यथा आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए अपने धन का सही इस्तेमाल करने के लिए, आप अपने घर के बड़ों और बुजुर्गों से सलाह लें सकते हैं. इस सप्ताह आप अपने मज़ाकिया स्वभाव के कारण, अपने घर-परिवार के वातावरण को सामान्य से ज्यादा ख़ुशनुमा बना देगा.
अलग काम करने का तरीका करेगा आकर्षित
इसके साथ ही इस समय एक बेहतरीन शाम के लिए आपके कुछ रिश्तेदार या दोस्त आपके घर पर भी आ सकते हैं. इस सप्ताह शनि महाराज के आपके छठे भाव में बैठे होने के कारण आपका दूसरों से बिलकुल अलग काम करने का अंदाज कई बड़े लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा. खासतौर से इसका फायदा व्यापारी जातकों को अधिक होने वाला है, क्योंकि इससे उन्हें नए निवेशक मिलने की संभावना बढ़ेगी.
पढ़ाई कर रहे छात्र पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर लें
भविष्य में अच्छा लाभ अर्जित करने में मदद के साथ-साथ, कार्यक्षेत्र पर दूसरों से अपने कामकाज की सराहना भी मिल सकेगी. आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में बुध देव विराजमान होंगे. इस सप्ताह शिक्षा के कारण घर से दूर रह रहे छात्रों का पूरा समय बर्तन मांजने और कपड़े धोने जैसे घरेलू कामों में बिताना पड़ेगा. जिससे उन्हें कुछ परेशानी हो सकती है. ऐसे में अपने सप्ताह का बेहतर उपयोग करने की योजना बनाना ही आपके लिए उचित रहेगा.
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.