scorecardresearch

Birthdate and Health Connection: जन्मतिथि से जानें सेहत का हाल, क्या है जन्म तारीख और सेहत का कनेक्शन

अपनी जन्मतिथि से जानिए सेहत का हाल. जन्म तारीख से जानें बीमारी और उपचार. क्या होता है जन्म तारीख और सेहत का कनेक्शन. अच्छी सेहत पाने के क्या हैं अचूक उपाय.

Bithdate Bithdate

क्या आपको पता है कि आपके जन्म की तारीख का आपकी सेहत पर काफी असर पड़ता है. आज हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग तारीखों पर जन्मे लोगों को किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं. 

अगर आपका जन्मदिन 01, 10, 19 अथवा 28 तारीख को हो
यह अंक सूर्य की ऊर्जा से भरा हुआ है. इस अंक में सामान्यतः स्वास्थ्य उत्तम ही रहता है. फिर भी इनको हड्डियों, ह्रदय और आंखों की समस्या हो सकती है. सूर्य की उपासना से इनका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है.

अगर आपका जन्मदिन 02, 11, 20 अथवा 29 तारीख को हो 
इस अंक में चन्द्रमा की कोमलता भरी रहती है. इनको सांस, सर्दी जुकाम और हार्मोन्स की समस्या हो सकती है. कभी कभी भावनात्मक समस्या भी होती है. शिव जी की उपासना से स्वास्थ्य उत्तम रहता है. 

अगर आपका जन्मदिन 03, 12, 21 अथवा 30 को हो 
यह अंक बृहस्पति का अंक माना जाता है. इनको पेट की समस्या, मोटापा और मधुमेह से सतर्क रहना चाहिए. उत्तम स्वास्थ्य के लिए खान पान को सात्विक रखें. साथ ही शिव जी की उपासना करते रहें. 

अगर आपका जन्मदिन 04, 13, 22 अथवा 31 को हो 
यह राहु का रहस्यमयी अंक है. इनको सांस की, त्वचा की और अवसाद की समस्या हो सकती है. कभी कभी विचित्र बीमारियां भी हो जाती हैं. राहु की उपासना से और नियमित जीवनचर्या से लाभ होता है. 

अगर आपका जन्मदिन 05, 14 अथवा 23 को हो
यह अंक बुध से सम्बन्ध रखता है. इनको त्वचा की, स्नायु तंत्र की और एलर्जी की समस्या से बचना चाहिए. कभी-कभी कान, नाक और गले की समस्या भी हो जाती है. प्राणायाम करें और टहलें. भगवान गणेश की उपासना करें. 

अगर आपका जन्मदिन 06, 15 अथवा 24 को हो 
यह अंक शुक्र का अंक है. इनको मधुमेह, आंखों की और हार्मोन्स की समस्या हो सकती है. इनको उम्र बढ़ने के साथ वजन की समस्या भी हो सकती है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपवास जरूर रखें. चांदी धारण करें. 

अगर आपका जन्मदिन 07, 16 अथवा 25 हो 
इस अंक का सम्बन्ध केतु नामक ग्रह से है. आपको मूत्र विकार और रक्त की समस्या परेशान कर सकती है. कभी कभी हड्डियों और त्वचा की समस्या भी हो जाती है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से धर्म स्थान पर जाएं. शिव जी की उपासना जरूर करें. 

अगर आपका जन्मदिन 08, 17 अथवा 26 हो 
यह शनि का अंक है. आपको न्यूरो, यूरिन और आंखों की समस्या से बचना चाहिए. आपको त्वचा की समस्या और चोट चपेट का ध्यान रखना चाहिए. अच्छे स्वास्थ्य के लिए हनुमान जी की उपासना करें. एक लोहे का छल्ला जरूर धारण करें. 

अगर आपका जन्मदिन 09, 18 तथा 27 को हो
यह मंगल का शक्तिशाली अंक है. इनको रक्त की समस्या, दुर्घटना और शल्य चिकित्सा से बचना चाहिए. इनको उच्च रक्तचाप से भी बचना चाहिए. अच्छे स्वास्थ्य के लिए हनुमान जी की उपासना लाभकारी होगी.