scorecardresearch

Astrology: क्यों खो जाती हैं बार-बार चीजें, क्या सामान का खोना-पाना देता है कोई संकेत? जानें ये शुभ होता है या अशुभ

Astrology for Losing Things: चीजों के बार-बार खोने का संबंध ज्योतिष से है, जो व्यक्ति की कुंडली के 6वें, 11वें और 12वें भाव से जुड़ा होता है. यदि राहू और चंद्रमा का संयोग बनता है तो चीजें अचानक खो जाती हैं. इसमें शनि या मंगल का संबंध होता है तो चीजें नहीं मिलती. 

Symbolic Photo Symbolic Photo

चीजों के बार-बार खोने का संबंध ज्योतिष से है, जो व्यक्ति की कुंडली के 6वें, 11वें और 12वें भाव से जुड़ा होता है.  गोचर के चंद्रमा के चौथे, 8वें या 12वें भाव में होने पर चीजों का नुकसान हो सकता है. राहू और चंद्रमा का संयोग बनने पर चीजें अचानक खो जाती हैं. यदि इसमें शनि या मंगल का संबंध होता है तो चीजें नहीं मिलती हैं. यदि शुक्र, गुरु या शुभ ग्रह इसमें होते हैं तो चीजें मिल जाती हैं. आम तौर पर शनिवार को खोई चीजें या तो नहीं मिलती या काफी देर से मिलती हैं.

कब चीजें खोती हैं लगातार 
1. यदि आपकी कुंडली में राहू, केतु या बुध की दशा हो. 
2. यदि आपकी शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही हो. 
3. यदि आपकी राशि वृष, कन्या या मकर हो या कर्क, वृश्चिक या मीन हो.
4. यदि आपका मूलांक 02, 04, या 08 हो. 
5. यदि आपने भूरे रंग का कुत्ता पाला हो या काले रंग की गाड़ी ली हो.

कब चीजें खोकर जाती हैं मिल 
1. चीजें सोमवार या बुधवार को खोती हैं.
2. चीजों के खोने पर उपाय कर दिया जाए.
3. गुरु बलवान हो या गुरु की दृष्टि हो.
4. यदि साढ़े साती या ढैया उतर रही हो.
5. आपका मूलांक 05, 07 या 09 हो. 

क्या सामान का खोना-पाना देता है कोई संकेत 
1. चीजों का खोना या मिलना ग्रहों की स्थिति के बारे में बताता है. सोने का खोना शुभ नहीं होता लेकिन मिलना शुभ होता है.
2. शीशा या रुमाल का खोना शुभ नहीं होता है लेकिन इनका मिलना शुभ होता है.
3. कपड़ों का खोने बिलकुल शुभ नहीं होता, यह किसी बीमारी का संकेत देता है.
4. रत्नों का खोना शुभ होता है, इससे कोई बड़ी बाधा टल जाती है.
5. किसी मांगलिक कार्य के समय सौंदर्य प्रसाधन का खोना आपके स्वस्थ होने का सूचक है.

कोई सामान गायब होने पर क्या करें 
यदि आपका कोई सामान गायब हो गया हो तो जैसे ही सामान गायब होने का पता चले, उसी समय एक सफेद रंग का रुमाल ले लें. उसके बीचो बीच एक रुपए का सिक्का रखें. रुमाल को चारों कोनों से बांध दें. चौबीस घंटों में खोई हुई वस्तु का पता चल जाएगा.