इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय 7 सितंबर 2025 का गुडलक मंत्र बता रहे हैं. पंडित के अनुसार, हर वर्ष 2025 का पूर्ण चंद्रग्रहण है. इसकी शुरुआत 07 सितम्बर को हो रही है. यह 07 सितम्बर की रात्रि 08.58 पर आरम्भ होगा. यह पूर्णता पर रात्रि 11.41 पर होगा. यह ग्रहण 08 सितम्बर को प्रातःकाल 02.25 पर समाप्त होगा.