इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय 19 जनवरी 2026 का महाउपाय बता रहे हैं कि अगर नौकरी में स्थान परिवर्तन करना चाहते हों तो रोज शाम को हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलायें. इसके बाद "ॐ नमो भगवते रामदूताय" का 108 बार जप करें. ये उपाय एक माह तक करने से लाभ होगा.