scorecardresearch

Aaj Ka Bhavishyafal 08 May 2025: जान‍िए 12 राश‍ियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Daily Horoscope 08 May 2025: पंचांग के अनुसार आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है. आज कन्या राशि में चन्द्रमा है. दोपहर 01.30 से 03.00 तक राहुकाल है. आज के दिन दक्षिण दिशा जाना दिशाशूल है. कुंभ राशि के जातकों का ज्योतिष के अनुसार करियर का काम बन जायेगा, धन सम्बन्धी मुश्किलें दूर होंगी, पारिवारिक अशांति दूर होगी, धन का दान करें.