साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर को लगेगा. भारतीय समय के अनुसार यह प्रातः 10.59 पर आरम्भ होगा. इसका समापन दोपहर 03.07 पर हो जायेगा. यह ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा. यह पूर्ण सूर्यग्रहण अंटार्टिका, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका और नामीबिया में दिखाई देगा. भारत में इसका दर्शन नहीं हो सकेगा. इसलिए सूतक सम्बन्धी नियमों का पालन करने की जरूरत नहीं है. इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि अगर ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि के लिए अशुभ है तो क्या उपाय करें. देखें Video.
The last solar eclipse of 2021 will occur on December 4. This solar eclipse will not be visible in India. If the effect of the eclipse is inauspicious for your zodiac then follow measures suggested by Astrologer Shailendra Pandey in this video.