scorecardresearch

Astro: शुक्र ग्रह कैसे देता है किडनी, डायबिटीज़, आँखों की समस्या? जानें बचने के उपाय

ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह जीवन के आनंद से जुड़ा है, लेकिन यह किडनी रोग, मधुमेह, प्रोस्टेट, यौन संचारित रोग, मूत्र विकार और एक आंख की रोशनी जाने जैसी समस्याएं भी दे सकता है. शुक्र ग्रह की वजह से होने वाली बीमारियों में जीवन का आनंद कम हो जाता है क्योंकि खान-पान पर परहेज लग जाते हैं. इन समस्याओं से बचाव के लिए दोपहर के भोजन में दही खाने, चावल-चीनी-मैदा का सेवन कम करने, सुबह टहलने और स्फटिक की माला पहनने जैसे उपाय बताए गए हैं.