scorecardresearch

Akshaya Tritiya 2025: राशि अनुसार क्या खरीदें? मेष को मूंगा, वृषभ को चांदी, मिथुन को पन्ना

जानिए मेष, वृषभ और मिथुन राशि के जातकों के लिए कौन सी वस्तुएं खरीदना शुभ है. मेष राशि वाले मूंगा या करनेलियन ले सकते हैं, कलश में जल भरकर दान करें और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. वृषभ राशि के लोग चांदी, रोज़ क्वार्ट्ज़ या ओपल खरीदें और माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं. मिथुन राशि वालों के लिए पन्ना, पेरिडोट या हरा जेड शुभ है, वे हरे वस्तुओं का दान करें और माँ दुर्गा को हरी चुन्नी चढ़ाएं.