scorecardresearch

कर्क राशि के लिए मंगल का गोचर लाएगा कई क्षेत्रों में लाभ.. जानिए शैलेंद्र पांडेय को

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन डूबते को तिनके का सहारा है. इस गोचर से जीवन में बढ़ती मुश्किलें कम होंगी. करियर के क्षेत्र में लंबे समय से रुकी हुई प्रगति अब संभव होगी. नौकरी में वेतन वृद्धि और पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जो लोग करियर में बदलाव चाहते थे, उनके लिए यह डेढ़ महीने का समय विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा. रुके हुए सभी कार्य इस अवधि में पूरे होंगे. यदि कोई कठिन कार्य भी है, तो साहस के साथ आगे बढ़ने पर उसमें सफलता मिलेगी.