धनु लग्न वालों को विवाह के बाद ही वाहन का सुख मिल पाता है. विवाह से पहले इनके पास आमतौर पर कोई बड़ा या अच्छा वाहन नहीं होता. विवाह के उपरांत इन्हें वाहन का सुख प्राप्त होता है. लाल, सिल्वर, सफेद और पीले रंग के वाहन धनु लग्न वालों के लिए लाभदायक होते हैं. हरे और काले रंग के वाहनों से धनु लग्न वालों को बचना चाहिए. धनु लग्न को दुर्घटना-प्रवण लग्न माना जाता है, इसलिए वाहन के रंग और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है.