इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय सप्ताह का मंत्र बता रहे हैं. सप्ताह का गुडलक मंत्र " ॐ रोहिणीशः, सुधामूर्ती:,सुधागात्र:,सुधाशन: विषमस्थानमसम्भूताम, पीडाम हरतु मे विधु" है. ये चन्द्रमा का खास मन्त्र है. अगर चन्द्रमा आपके कुंडली के ख़राब स्थान में बैठा हुआ है, तो ये मन्त्र चन्द्रमा के पीड़ा को दूर कर देगा.