ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में चंद्रमा की स्थिति व्यक्ति के मन और सोच को नियंत्रित करती है. यदि चंद्रमा की स्थिति ठीक न हो तो मानसिक बीमारियां, चिंता, घबराहट, बेचैनी और नींद की समस्या हो सकती है; "मन से संबंधित जितनी भी चीजें आपकी जिंदगी में है... ये सब चंद्रमा से पैदा होती है." उपायों में देर रात तक जागना बंद करना, पूर्णिमा या एकादशी का उपवास रखना, भगवान शिव की उपासना करना और चांदी धारण करना शामिल है.