scorecardresearch

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न, कैसे पूरी होगी मनोकामना... सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं शैलेंद्र पांडेय

जन्माष्टमी का पावन पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा. इस विशेष अवसर पर भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए विभिन्न उपाय बताए गए हैं. कार्यक्रम में बताया गया है कि कैसे भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. भगवान कृष्ण की पूजा से संतान प्राप्ति, आयु और समृद्धि मिलती है. श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है, 'जो मेरे भक्त मेरा अनन्य भाव से भजन करते हैं उनके योग और क्षेम का मैं वहन करता हूँ. जो उनके पास है उसकी सुरक्षा करता हूँ और जो नहीं है उसे प्रदान करता हूँ.