गुड न्यूज़ टुडे की विशेष प्रस्तुति में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि 2025 में बृहस्पति का राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है जो अगले आठ वर्षों तक दुनिया को प्रभावित करेगी. 15 मई 2025 को बृहस्पति मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे दुनिया भर में अशांति, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. "बृहस्पति का अतिचारी होना अब किसी भी प्रकार से शुभ संकेत नहीं है, बृहस्पति अतिचारी होते हैं तो दुनिया भर में खलबली मच जाती है और ये खलबली दिखाई देगी 15 मई के बाद," पंडित पांडेय ने कहा. यह परिवर्तन विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा, कुछ के लिए यह लाभकारी होगा तो कुछ को सावधानी बरतनी होगी.