scorecardresearch

Shani Dev Upay: इस तरह के घोड़े की नाल का करें इस्तेमाल, शनि देव की बरसेगी कृपा

घोड़े की नाल का शनि के लिए अत्यंत महत्व होता है. परन्तु ध्यान रखें कि उसी घोड़े की नाल का शनि के लिए प्रयोग करें जो घोड़े के पैर में पहले लगी रही हो. एकदम नयी खरीदी गई , बिना इस्तेमाल की गई नाल कोई प्रभाव पैदा नहीं करती. शुक्रवार को घोड़े की नाल ले आएँ , सरसों के तेल से धो लें,शनिवार को शाम को घर के मुख्य द्वार पर "यू" के आकार की तरह लगा दें. ऐसा करने से घर के सभी लोगों पर शनि की कृपा रहेगी, और घर में कलह क्लेश नहीं रहेगा.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is explaining the relation of horseshoe with Shani Dev.