scorecardresearch

Astro Tips: कलम से कैसे चोरी होता है भाग्य, जानिए कैसे पा सकते हैं वापस

अगर आप कलम किसी को दे देते हैं , या आपकी कलम रोज बदलती रहती है , या आपकी कलम अक्सर खो जाती है, तो इससे आपका भाग्य चोरी हो जाता है. आपकी आर्थिक स्थिति धीरे धीरे ख़राब होने लगती है. अपनी कलम जब भी किसी को दें तो उसकी कैप निकाल कर ही दें. कैप न हो तो कलम खोल कर दें. अगर कलम देने के बाद भाग्य चोरी हो गया हो तो एक नयी कलम किसी बच्चे को दे दें , भाग्य वापस आ जाएगा.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling how your fortune is stolen from your pen. He is also giving solutions to get it back.