scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2023: कैसे करें गणेश चतुर्थी पर कलश की स्थापना, जानिए पूजा विधि

गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना दोपहर के समय करें , कलश भी स्थापित करें. लकड़ी की चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाकर मूर्ति की स्थापना करें. दिन भर जलीय आहार ग्रहण करें अथवा केवल फलाहार करें. सायंकाल गणेश जी की यथा शक्ति पूजा करें , घी का दीपक जलाएं. जितनी आपकी उम्र है उतने लड्डुओं का भोग लगाएं , साथ ही दूब भी अर्पित करें. अपनी इच्छा अनुसार गणेश जी के मंत्रों का जाप करें. चन्द्रमा को नीची दृष्टि से अर्घ्य दें , अन्यथा आपको अपयश मिल सकता है. अगर चन्द्र दर्शन हो ही गया है तो उसके दोष का उपचार कर लें. प्रसाद का वितरण करें तथा अन्न-वस्त्र का दान करें.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is explaining the method of installing Kalash on Ganesh Chaturthi. Along with this, he is telling the method of worshiping Lord Ganesha on this day.