scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2023: राशि अनुसार गणेश महोत्सव में किस प्रकार गणेश जी की करें उपासना

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय गणेश चतुर्थी के पर्व पर राशि अनुसार भगवान गणेश की उपासना करने के बारे में बता रहे हैं. ज्योतिष के मुताबिक, मेष राशि के जातक नियमित रूप से गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें, "ॐ गं गणपतये नमः" का जप करें. वहीं वृषभ राशि के जातक नियमित रूप से गणेश जी के समक्ष दीपक जलाएं. रोज सायं आरती करते रहें.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about worshiping Lord Ganesha according to the zodiac sign on the festival of Ganesh Chaturthi.