scorecardresearch

चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर करें ये काम, देखें

कल 19 नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्र ग्रहण के साथ बड़ा अनोखा संयोग जुड़ा है और वह संयोग इसकी अवधि को लेकर है. इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण 580 साल बाद लगने जा रहा है. इससे पहले इतना लंबा चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 में लगा था. चंद्र ग्रहण से इंसान के मन मस्तिष्क पर भी असर पड़ता है. मान्यता है कि ग्रहण काल में नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है. इसी लिहाज से ज्योतिष में चंद्र ग्रहण में कई सावधानियां बरतने की बात कही गई है. इस Video में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहें हैं कि चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद क्या-क्या करना चाहिए.

This years' last lunar eclipse will take place on November 19. This will be the longest partial lunar eclipse in 580 years. In Vedic Astrology, the lunar eclipse is considered inauspicious. In this video, Astrologer Shailendra Pandey tells what do to after the lunar eclipse.