scorecardresearch

बृहस्पति का महागोचर: मई-अक्टूबर में संकट और सौभाग्य के लिए जानें अचूक उपाय

बृहस्पति का राशि परिवर्तन मई से अक्टूबर के बीच कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं है. नकारात्मक प्रभाव से बचाव हेतु प्रतिदिन सूर्य को हल्दी मिला जल अर्पित करें एवं 'ओम ब्रह्म बृहस्पतिए नमः' मंत्र जाप करें. वृषभ, सिंह, तुला, धनु और कुंभ राशि के लिए यह परिवर्तन शुभ है, उन्हें पीले रंग का प्रयोग तथा दाहिने हाथ की तर्जनी ऊँगली में सोने या पीतल का छल्ला धारण करने के लिए कहा गया है.