पूर्णिमा तिथि, पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है. इस तिथि को चन्द्रमा सम्पूर्ण होता है. सूर्य और चन्द्रमा समसप्तक होते हैं. इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष उर्जा आ जाती है. चन्द्रमा इस तिथि के स्वामी होते हैं. अतः इस दिन हर तरह की मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. देखिए किस्मत कनेक्शन.
Purnima Tithi is considered to be the date of fullness. On this Tithi, the moon is full. On this Tithi, water, and the atmosphere get filled with special energy. Moon is the lord of this Tithi.