ज्योतिष के अनुसार, कन्या लग्न के जातकों के पास सामान्यतः वाहन हमेशा से रहता है. शुरुआत में उन्हें माता-पिता का सहयोग मिलता है और बाद में वे अपने दम पर वाहन रखते हैं. ये जातक गाड़ी बढ़िया चलाते हैं और इनके पास वाहन रहता भी है. कन्या लग्न वालों के लिए सफेद और नीले शेड्स के वाहन अनुकूल होते हैं. अगर आप क्रीम कलर का, सफेद रंग का, सिल्वर कलर का या ब्लू शेड का वाहन रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.