scorecardresearch

Durva Importance: हिन्दू धर्म में दूर्वा का क्या है महत्व? पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए

दूर्वा हिन्दू परम्पराओं के पूजा विधान में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति भगवान विष्णु के रोम से हुई है. समुद्र मंथन के बाद अमृत कलश को सबसे पहले दूब पर ही रखा गया था. इसलिए दूब के अन्दर भी अमरत्व के गुण आ गए. भगवन गणेश को दूब अर्पित करना विशेष लाभकारी माना जाता है. मात्र दूब अर्पित करने से भगवान् गणेश की अपार कृपा पायी जा सकती है. देखिए किस्मत कनेक्शन.

Durva is considered very important in the worship rituals of Hindu traditions. It is believed that it originated from the hair of Lord Vishnu.