scorecardresearch

Kismat Connection: क्या होता है योग? पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए इसकी परिभाषा

योग की बहुत सारी परिभाषाएं दी गयी हैं. परन्तु इसमें महर्षि पातंजलि की परिभाषा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. महर्षि पातंजलि ने चित्त वृतियों के नियंत्रण को योग कहा है. उन्होंने योग के आठ अंग बताये हैं. यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि. इन आठों अंगों को सम्पूर्ण रूप से योग कहा जाता है. देखिए किस्मत कनेक्शन.

Many definitions of yoga have been given. But the definition given by Maharishi Patanjali is the most important.