प्रातःकाल स्नान करके भगवान शिव का स्मरण करें. पहले भगवान शिव का अभिषेक करें , उन्हें बेलपत्र और जल अर्पित करें. फिर शिवजी के गले में विराजमान नागों की पूजा करें. नागों को हल्दी,रोली,चावल और फूल अर्पित करें , इसके बाद चने,खील बताशे और कच्चा दूध अर्पित करें.
Remember Lord Shiva after taking bath in the morning. First anoint Lord Shiva, offer belpatra and water to him.