scorecardresearch

कुंभ लग्न वाले वाहन में शिव स्थापना करें और शुभ रंग से पाएं समृद्धि

कुंभ लग्न वाले जातक आमतौर पर दूसरों के वाहनों का आनंद लेते हैं और अच्छी गाड़ियों में सफर करते हैं. ऐसा देखा गया है कि विवाह के बाद जीवनसाथी के भाग्य से इनके पास अपना स्थाई वाहन आ जाता है. कुंभ लग्न वालों के लिए नीले, सफेद और ग्रे रंग की गाड़ियां शुभ मानी जाती हैं. यदि शनि की स्थिति बेहतर हो तो काले रंग का वाहन भी प्रयोग किया जा सकता है.