कुंभ राशि के जातक इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हैं. जीवन के अन्य पहलू ठीक होने के बावजूद सेहत को लेकर मुश्किलें बनी हुई हैं. इन चुनौतियों से निपटने और स्वास्थ्य, मन तथा जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. शिवलिंग पर जल की धारा अर्पित करने और चंदन लगाने का विधान है. इसके बाद शिव मंत्र का जप करना लाभकारी होगा. विशेष रूप से, "नमः शिवाय" मंत्र का जाप सावन की शिवरात्रि पर रात के समय जितना अधिक किया जाए, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा. यह जाप कुंभ राशि के जातकों को लाभ पहुंचाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान करेगा. यह उपाय शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है.