कुंभ राशि के जातकों के लिए इस समय स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, पारिवारिक जीवन में दिक्कतें और काम में रुकावटें दिखाई दे रही हैं. इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए सावन के महीने में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. इन उपायों में प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल अर्पित करना और दोनों हाथों से चंदन लगाना शामिल है. इसके अतिरिक्त, सुबह और शाम दोनों समय शिव मंत्र 'नमः शिवाय' का जितना अधिक जप किया जाए, उतना ही अधिक लाभ होगा. एक बेल पत्र का पौधा अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाना भी शुभ माना गया है.