scorecardresearch

Bhraspati Rashi Parivartan: कैसे बृहस्पति राशि परिवर्तन करेगा सिंह राशि को प्रभावित.. जानिए पंडित शैलेंद्र पांडेय से

बृहस्पति का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए उन्नति और धन लेकर आएगा, जिससे आर्थिक रूप से चली आ रही मुश्किलें दूर होंगी। इस समय संपत्ति का लाभ हो सकता है और करियर में बड़े बदलाव के साथ नए काम के आरंभ के योग बन रहे हैं, जिसके लिए स्थान परिवर्तन भी संभव है। यदि कोई बड़ा परिवर्तन का निर्णय लेना हो, तो उसे 19 अक्टूबर के पहले लेने का प्रयास करना उचित होगा।