scorecardresearch

तुला राशि वाले कैसे पाएं सावन में शिव कृपा, बता रहे हैं शैलेंद्र पांडेय

गुड न्यूज़ टुडे पर जानें तुला राशि के जातकों के लिए सावन मास में विशेष उपाय. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, तुला राशि वालों के विवाह, करियर और धन से जुड़े मामलों में सुधार देखा गया है. जीवन में और अधिक उन्नति और सफलता प्राप्त करने हेतु कुछ सरल और प्रभावी उपाय सुझाए गए हैं. इन उपायों में प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल अर्पित करना शामिल है. सावन के प्रत्येक सोमवार को जल और फल का सेवन कर उपवास रखने का महत्व बताया गया है. साथ ही, सुबह और शाम दोनों समय 'नमः शिवाय' मंत्र का निरंतर जप करने की सलाह दी गई है. इन उपायों के नियमित पालन से जीवन में कल्याण और निरंतर प्रगति सुनिश्चित होती है. सावन के सोमवार का उपवास विशेष रूप से लाभकारी बताया गया है.