गन्ने का मंडप बनाएँ ,बीच में चौक बनाया जाता है. चौक के मध्य में चाहें तो भगवान विष्णु का चित्र या मूर्ति रख सकते हैं. चौक के साथ ही भगवान के चरण चिन्ह बनाये जाते हैं ,जिसको कि ढँक दिया जाता है. भगवान को गन्ना,सिंघाडा,तथा फल-मिठाई समर्पित किया जाता है. घी का एक दीपक जलाया जाता है जो कि रात भर जलता रहता है.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is explaining the method of worshiping Lord Vishnu on Devotthan Ekadashi. According to astrology, the feet of the Lord are duly worshiped in the morning.