scorecardresearch

Chandra Grahan 2025: धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल में क्या करें और क्या न करें

धनु राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण का प्रभाव काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. इस दौरान करियर में अचानक कोई बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है. धन संबंधी मामलों में भी बड़ा फायदा होने की संभावना है. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं, जिससे जीवन में नई दिशा मिल सकती है. इस समय अगर प्रयास किए जाएं तो तमाम रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. यानी धनु वालों के लिए चंद्र ग्रहण खुशियां लेकर आ रहा है. ग्रहण के बाद किसी निर्धन व्यक्ति को दूध का दान करने से चंद्र ग्रहण के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. यह दान शुभ फलदायी माना गया है.