scorecardresearch

Makar Sankranti 2024: किस तारीख को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त और स्नान-दान का समय

सूर्य का किसी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इस बार सूर्य 15 जनवरी को भोर में 02.54 पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिये संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जायेगी. पुण्यकाल में संक्रांति मनाना श्रेष्ठ माना गया है. अतः 15 जनवरी को प्रातः 07.14 से सायं 05.45 तक स्नान, ध्यान और दान का प्रयास करें.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling the special things about Makar Sankranti this time. According to astrology, this time Makar Sankranti will be celebrated on 15 January.