scorecardresearch

मृत संजीवनी महामृत्युंजय मंत्र... कैसे देता है रोगों को मात, जानिए शैलेंद्र पांडेय से

मृत संजीवनी महामृत्युंजय मंत्र एक विशेष मंत्र है जो सामान्य महामृत्युंजय मंत्र में कुछ सम्पुट जोड़ने से बनता है. इसे मरते हुए व्यक्ति के प्राण बचाने के लिए बहुत कारगर बताया गया है. यह मंत्र तब विशेष रूप से प्रभावी होता है जब रोग असाध्य हो जाए, बहुत गंभीर हो जाए और कोई आशा न बचे. इसे एक प्रकार का वेंटिलेटर कहा गया है. इस मंत्र का कम से कम 64,000 या 1,25,000 जप कराने की सलाह दी गई है.