Neelam Ratna: नीलम शनि का मुख्य रत्न है,मूलतः वायु तत्व को नियंत्रित करता है. इसका रंग सामान्यतः नीला होने के कारण इसको नीलम कहा जाता है, हालांकि यह अन्य रंगों का भी होता है. शनि से लाभ लेने और उसको संतुलित करने के लिए इसको धारण किया जाता है. इसको धारण करने में बड़ी सावधानियां रखनी चाहिए. बिना ठीक-ठीक जांच और सलाह के इसको धारण करना खतरनाक है. गलत सलाह से नीलम पहनने से जीवन छिन्न भिन्न भी हो सकता है.