scorecardresearch

Sheetala Ashtami 2023: किस दिन है शीतला अष्टमी? जानिए क्या है महिमा और पूजा-विधि

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनाई जाती है. इसे बसौड़ा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, होली के आठवें दिन शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन मां शीतला की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है. जानिए क्या शीतला अष्टमी की महिमा और शीतला माता कौन हैं?

Sheetala Ashtami is celebrated on the eighth day of Krishna Paksha of Chaitra month. On this day, there is a law to observe fast along with duly worshiping Maa Sheetala. Watch the Video To Know More.