scorecardresearch

गुडलक टुडे: कब नींद आने में समस्या होती है? बता रहे है पंडित शैलेंद्र पांडेय

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि नींद व्यक्ति की सबसे ज्यादा जरूरी आवश्यकता है. बिना नींद या कम नींद के हम कई बीमारियों और समस्याओं के शिकार हो सकते हैं.ज्योतिष में लग्न,चतुर्थ,अष्टम और द्वादश भाव से नींद और शैय्या सुख देखा जाता है. शनि नींद का प्रमुख ग्रह है इसके अलावा चन्द्रमा,शुक्र और बुध भी नींद से सम्बन्ध रखते हैं. जलीय और वायु राशियां भी नींद की ही राशियां होती है. चन्द्रमा,शुक्र या बुध के अच्छे स्थान पर होने से अच्छी नींद आती है. केंद्र या अष्टम भाव में केवल शुभ ग्रह होने से भी अच्छी नींद आती है. कुंडली में जल तत्व की मात्रा मजबूत होने पर भी नींद अच्छी होती है.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling that sleep is the most important need of a person. Without sleep or less sleep, we can become victims of many diseases and problems. In astrology, sleep and bed comfort are seen from the ascendant, fourth, eighth and twelfth house. watch full video