चतुराक्षरी मृत्युंजय मंत्र को लघु मृत्युंजय भी कहा जाता है. यह मंत्र महामृत्युंजय मंत्र के बराबर शक्तिशाली है. मंत्र है ओम होंग जुंग सः. जीवन में ऑपरेशन या शल्यचिकित्सा की नौबत आने पर, या दुर्घटना के योग बने होने पर यह मंत्र बहुत लाभकारी होता है. यह बड़े कष्टों और दुर्घटनाओं से बचाव में सहायक है.