एक लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछायें. इस पर राम दरबार की स्थापना करें. उनके समक्ष घी का एक दीपक जलायें. पीले फूल, पीली मिठाई और सुगंध अर्पित करें. खाद्य पदार्थ में तुलसी दल अवश्य डालें. इसके बाद श्री राम की स्तुति करें या "राम" नाम का जप करें. अपनी प्रार्थना करें. सबसे अंत में भगवान राम की आरती करें.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the method of worshiping Shri Ram at home on the day of installation of the idol.