scorecardresearch

Astro: क्या है राहु और केतु से होने वाली बीमारियों का कारण और निवारण? जानिए पंडित शैलेंद्र पांडेय से

ज्योतिष के अनुसार राहु रहस्यमयी बीमारियां देता है जिनका कारण और निदान मुश्किल होता है; उपाय के तौर पर चंदन की सुगंध, तुलसी माला और खानपान की पवित्रता का सुझाव दिया गया है. केतु भी त्वचा, रक्त या मूत्र संबंधी अज्ञात कारण वाली समस्याएं दे सकता है, जिसमें गलत इलाज का जोखिम रहता है; इसके लिए रोज़ स्नान, धर्म स्थान जाना और गुप्त दान जैसे उपाय बताए गए हैं. कहा गया है कि राहु की बीमारियां अक्सर अपने आप आती हैं और अपने आप चली जाती हैं.